बरेली। मकान पर अवैध कब्जा कराने और मुकदमे से आरोपियों के नाम निकालने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज विपिन तोमर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए है। करीब तीन महीने पहले थाना बारादरी की श्यामगंज चौकी क्षेत्र में एक मकान का विवाद सामने आया था। इस पर मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज (तत्कालीन श्यामगंज चौकी इंचार्ज) विपिन तोमर ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर उस मकान पर कब्जा करा दिया। इस मामले को लेकर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन विवेचक चौकी इंचार्ज विपिन तोमर ने आरोपी महिलाओं के नाम मुकदमे से निकाल दिए। इस मामले मे पीड़ित पक्ष ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। साथ ही घर में कब्जा करने का महिलाओं का वीडियो भी उन्हें सौंपा। इस पर मामले की जांच एसपी सिटी मानुष पारीक को दी गई। उनकी जांच में पीड़ित पक्ष की शिकायत सही पाई गई। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज विपिन तोमर को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव