बिंदकी/फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र में आज 27 फरवरी 2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक तथा आबकारी विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम पल्थाहार में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रातः दबिश देने के दौरान चार भट्ठियों को तोड़ने के साथ 08 कुंतल लहन नष्ट करते हुए 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा शराब बनाने के दौरान प्रयोग में लाए जा रहे उपकरणों को भारी मात्रा में जप्त किया। पुलिस ने दबिश के दौरान चार अभियुक्तों में मंगली कंजड़ पुत्र बाबू कंजड़, अनिल कंजड़ पुत्र बच्ची कंजड़, राकेश पुत्र बाबू कंजड़, कल्लू कंजड़ पुत्र बल्लू कंजड़ आदि निवासीगण ग्राम पल्थाहार थाना बकेवर फतेहपुर को गिरफ्तार करते हुए स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 32 से 35/2021 तक धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की।
क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने अवगत कराया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध आज बकेवर थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देते हुए चार भट्ठियों को नष्ट करने के साथ 8 कुंटल नष्ट कर 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए चार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
– आरबी निषाद