आजमगढ़- आटो रिक्शा चालकों से फिटनेस के नाम पर हो रही धनउगाही को बंद करने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को आटो रिक्शा चालक समिति ने प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में सम्भागीय परिवहन अधिकारी का घेराव किया। इस दौरान आटो चालकों ने कहाकि हमारी समस्याओं का समाधन किया जाये नही तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने कहाकि ट्रक और आटो रिक्शा में जमीन आसमान का फर्क है। सरकार ने ट्रक से लेकर आटो रिक्शा तक एक समान फिटनेस पर 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क ले रहीहै। फिटनेस का समय पूरा होने के एक सप्ताह पूर्व ही एक हजार रूपये दण्ड शुल्क वसूले जा रहे हैं। शासन-प्रशासन की मनमानी से आटो रिक्शा चालक काफी परेशान हो गये हैं। महामंत्री छोटेलाल व कोषाध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने कहाकि लाइट लाइसेंस धारकों के साथभी यही हो रहा है। लाइसेंस के वर्गीकरण के नाम पर अवैध धन उगाहीकी जा रही है। कहाकि अधिकारी हमारी मांगों पर ध्यान नही दे रहेंहैं बार-बार अवगत कराये जाने के बाद भी शासन प्रशासन चालकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नही है। अनिल तिवारी व शाहिद अहमद ने कहाकि आटो रिक्शा के लिए जनपद के आरटीओं ने 48 स्टैण्ड बनायेथे लेकिन इन्हे अभी तक विकसित नही किया गया। जिसकी वजह से जाम की समस्या उत्पंन हो रही है। समिति ने मांग किया कि आरटीओं द्वारा आटों रिक्शा को 15 साल चलाने की वैधता दी जाय। वाहन फिटनेस के नाम पर हो रही धन उगाही तत्काल बंद किया जाय। वनवे काकड़ाई से पालन कराया जाय और नो इंट्री क्षेत्र में ई-रिक्शा से लेकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाय। पूर्वात्तर रेलवे द्वारा पड़ाव अड्डे के नाम पर हो रही अवैध धनउगाही को बन्द किया जाय। यातायात कमेटी की बैठक बुलाई जाय जिससे वाहन स्वामियों की समस्याओं का समाधान हो सके।इस अवसर पर समिति के सरक्षक प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी, महामंत्री छोटेलाल, संगठन मंत्री शाहिद, मंत्री हलधर दूबे, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, वरूण शर्मा, अंजनी, शंभू, कैलाश यादव, राजू यादव, अनिल सिंह, मधुसुदन पाण्डेय, कोमल चौबे, राजेन्द्र तिवारी, मुकेश लाल, महमूद, गणेश साहनी, सुरेन्द्र, अनिल तिवारी, रामअवतार गोंड, रामा, मुकेश लाल, सुरेन्द्र राम, लालजी, हरिश्चन्द्र यादव, राजेश चौबे, श्याम नरायन चौहान, जनार्दन, विन्ध्याचल आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़