अवैध आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने मे वसूली करने बाला गिरफ्तार

शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ पुलिस टीम ने अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने तथा निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने के आरोप मे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना शेरगढ़ पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त फैजान अंसारी पुत्र मजीर अहमद निवासी ग्राम सिरौली थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड का है। उत्तराखण्ड राज्य से आकर उत्तर प्रदेश राज्य मे अवैध रुप से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने तथा निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने के आरोप मे सरस्वती शिशु मन्दिर ग्राम रम्पुरा थाना शेरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कम्प्यूटर, फिंगर स्कैन मशीन, आई स्कैन मशीन आदि उपकरण व अन्य कागजात बरामद किये गये है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, उप निरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, कांस्टेबल पंकज कुमार, दयालु कुमार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *