आजमगढ़- विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में बुधवार को ब्रह्मलीन अवैधनाथ जी महाराज की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया। फल वितरण के दौरान विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केशरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विहिम के जिला प्रभारी हलधर दूबे ने कहाकि ब्रह्मलीन महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर महिला अस्पताल के मरीजों में फल का वितरण किया गया। महंत अवैद्यनाथ जी महाराज ने समाज को एक नई दिशा दिये आज उनके पद्चिन्हों पर चलकर समाज की सेवा करना हम लोगों का कर्तव्य है।
फल वितरण के दौरान विश्व हिन्दू महासंघ के मंडल प्रभारी विष्णुकांत चौबे, जिलाध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ लल्लू बाबा, महामंत्री दुर्गाप्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष आदित्य नरायन वर्मा, प्रियहंस सिंह, त्रिपुरारी राय, आशीष गुप्ता, शशिभूषण राय, राजेश चौबे, अजय सिंह, लल्ला, नित्यानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़