बरेली। विश्व हिदू महासंघ के तत्वावधान में गोरखनाथ के पूर्व पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि शनिवार को शहर के कार्यालय पर मनाई गई। महंत अवैध नाथ की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अमर सिंह गंगवार ने कहा कि महंत अवेद्यनाथ का जन्म 28 मई 1921 को ग्राम कांडी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड में राय सिंह बिष्ट के घर हुआ था। बचपन का नाम कृपाल सिंह बिष्ट था और कालांतर में अवेद्यनाथ बनकर राजनेता तथा गुरु गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर बने के रूप में प्रसिद्ध हुए। अवैद्यनाथ ने सामाजिक हिदू साधना को भी आगे बढ़ाया है। जिलाध्यक्ष नीरज पटेल व जिला उपाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल ने बताया कि अवेद्यनाथ ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ सामाजिक हिदू साधना को भी आगे बढ़ाया। सामाजिक जनजागरण को अधिक महत्वपूर्ण मानकर हिदू धर्म के सोशल इंजीनियरिंग पर बल दिया। योगी आदित्यनाथ के हिदू युवा वाहिनी जैसे युवा संगठन की प्रेरणा भी कहीं न कहीं इसी सोशल इंजीनियरिग की प्रेरणा रही थी। इस अवसर मंडल प्रभारी ठाकुर पप्पू पहलवान, मंडल सह प्रभारी ठाकुर ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल, जिला प्रभारी बबलू मोर्य, महानगर प्रभारी मनोज मौर्या, महानगर महामंत्री वीरेंद्र पंडित, आशीष शर्मा एवं हरेंद्र पटेल मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव