बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की अध्यक्षता में रविन्द्रालय रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद बरेली की समस्त सुरक्षा गार्दों में नियुक्त पुलिस कर्मियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण एवं पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र सिंह द्वारा अवसाद से बचाव हेतु “तनाव प्रबन्धन” विषय पर व्याख्यान दिया गया। तनाव ग्रस्त जीवन से बचाव के सम्बन्ध में उपस्थित पुलिस कर्मियों के मार्गदर्शन के साथ ही पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा यथासम्भव निराकरण किया गया। पुलिस कर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तत्समय अपने अधिकारियों को अवगत करायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संसार सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चन्द्र गंगवार, पुलिस अधीक्षक अपराध सुशील कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन साद मियां खान, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण बरेली, जनपद की गार्दों में नियुक्त समस्त मुख्य आरक्षी/आरक्षी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिसार निरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह ने किया।