बिहार- वैशाली जिले के गोरौल स्टेशन के समीप अवध-असाम एक्सप्रेस में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने दो छात्रों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों छात्रों को जख्मी करने के बाद बदमाश मोबाइल, रुपये व टिकट छिनकर भाग निकले। गोरौल स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने जख्मी दोनों छात्र अभिषेक और अमित का प्राथमिक उपचार कराया।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक व अमित प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए ट्रेन से मुजफ्फरपुर से हाजीपुर आते-जाते थे। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम दोनों अवध-असाम एक्सप्रेस से वापस मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। गोरौल स्टेशन से पहले बदमाश दोनों छात्रों से मोबाइल, रुपये व टिकट छीन कर भागने लगे तो दोनों ने इसका जमकर विरोध किया। दोनों के विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा मौके से भाग निकले। ट्रेन के गोरौल स्टेशन पहुंचने पर सहायक स्टेशन मास्टर ने दोनों जख्मी छात्रों का इलाज कराया।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार