बरेली। अवकाश के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ दिखी। बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक रही। इस दौरान पर्चा काउंटर पर स्टाफ और मरीजों के बीच नोकझोंक भी हुई। रविवार को ओपीडी बंद होने के बाद सोमवार को अवकाश की वजह से आधे दिन ही ओपीडी चली थी। जिसका असर मंगलवार को दिखा। सुबह ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की कतार नजर आई। ओपीडी परिसर भी मरीजों से खचाखच भरा था। पिछले दो माह में ओपीडी में तीन हजार रोगी नही पहुंचे थे जबकि मंगलवार को 1509 नए रोगियों का पंजीयन हुआ। वही इतने ही पुराने रोगी भी इलाज के लिए पहुंचे। फिजिशियन डॉ वैभव शुक्ला के अनुसार गर्मी की वजह से डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। दोपहर 12 बजे तक 87 लोगों में डायरिया के लक्षण मिले। 100 से अधिक लोग बुखार से ग्रसित मिले। वही बिथरी के गांव कांसी निवासी आजमीन को पेट संबंधी दिक्कत थी। वह परिजनों के साथ सुबह 10 बजे जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टर कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ थी। लंबी लाइन होने के कारण उनका नंबर 12 दोपहर 12 बजे तक नही आ पाया। इस दौरान वह थककर परिसर मे ही लेट गई। कुछ देर बाद एक कर्मचारी की नजर उन पर पड़ी। उसने उन्हें इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कराया।।
बरेली से कपिल यादव