बरेली- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अमर शहीद परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के दो दिवसीय जागरूकता सेमीनार की शुरुआत कोविड गाइड लाइन के अनुसार कीर्ति कश्यप ने करगैना स्थित आर्य मैरिज लॉन में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। सेमीनार में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी महिलाओं के प्रति बहुत संवेदनशील है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।हमे महिला सम्मान एवम स्वाभिमान के प्रति सोच बदलनी चाहिए।महिलाएं जागरूक होकर सुदृड़ समाज की स्थापना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।केंद्र व प्रदेश की सरकारें बिना भेदभाव के सबकी तरक्की के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।इस अवसर पर समाजसेवी डॉ डी एन शर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिये कार्य कर रहा है।शिक्षा का जीवन मे बहुत बड़ा योगदान है,शिक्षा के बल पर हम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है तथा शिक्षा के बल पर ही नारी पुरुषों के बराबर हक हासिल कर पायेगी। इस अवसर समाजसेवी अजय यादव ने कहा कि सशक्तिकरण के लिए आत्मनिर्भर होना आवश्यक हैं।महिलाओं के सशक्त व स्वाबलम्बी होने से ही मजबूत समाज का निर्माण होगा।यदि आप शिक्षित है तो आपको कोई दबा नही सकता।इस अवसर पर वशारद मियां ने कहा कि महिलाएं अपने हक के लिए आगे आये।संस्था के अध्यक्ष कुंवर मुनीश सिंह परिहार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था अपने स्थापना के समय से ही अल्पसंख्यको की तररकी के लिए क्रियाशील है।सेमिनार में सुनील कश्यप सदस्य जिला पंचायत,अक्शा परवीन, आदित्य प्रताप सिंह,राखी शर्मा,रंगोली शर्मा,सगीर अहमद,विपिन शर्मा आदि ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।सेमिनार का संचालन मुकेश सिंह परिहार ने किया ।अथितियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।