अलीनगर पुलिस द्वारा एक ट्रक कंटेनर से बीस गोवंश बरामद व चार तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में पशु तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज सीओ सदर प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा बीस गोवंश के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।एसआई धनराज सिंह मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि गश्त के दौरान चकिया चौराहे पर मौजूद थे कि तभी सूचना मिली की एक ट्रक कंटेनर में कुछ लोग गोवंश को लादकर वाराणसी की तरफ से आ रहे है।इस सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स के साथ चकिया चौराहे पर पहुंचे तभी एक ट्रक दिखी जिसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन कंटेनर के चालक ने कन्टेनर रोकने के वजाय स्पीड और तेज कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया गया तो ग्राम गोधना के पास जाम होने के कारण ट्रक कंटेनर को पकड लिया गया तथा उसमें मौजूद चार पशु तस्करों से नाम पता पूछते हुए कंटेनर को चेक किया गया तो उसमें 20 बैल भरे हुए थे तथा तीन चापड भी बरामद हुआ। अभियुक्तों में एक नाम तसलीम दसरे का मंसूर अहमद नाजिम मो रिजवान से कडाई से पूछताछ पर उन्होने बताया कि उक्त गोवंश को कटने हेतु पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे कि तभी पकडे गये । उपनिरीक्षक द्वारा कंटेनर को थाने लाकर पशुओं को मुक्त कराया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीनगर के अन्तर्गत मुकदमा कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *