अलाव व कंबल खरीद को लेकर रही गहमागहमी, आधा दर्जन विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित

आंवला, बरेली। नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग मे अलाव की लकड़ी और गरीबों में बांटें जाने वाले कंबलों की खरीद के मामले को लेकर चेयरमैन और सभासदों में जमकर गहमागहमी रही। मीटिंग में आधा दर्जन विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हो गए। बुधवार को नगर पालिका में चेयरमैन सैय्यद आबिद अली की अध्यक्षता मे बोर्ड बैठक हुई। इसमें सभासद जलीस राजा व सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर में अलाव कहां कहां जलाए जा रहे हैं, सभासदों को बताया जाए। पिछले वर्ष की भांति 150 स्थानों पर अलाव जलवाएं। जो सभासद अलाव जलवाते हैं और कंबल वितरण कराते हुए फोटो कराते हैं, वही शिकायतें करते हैं। गरीबों को बांटें जाने वाले कंबलों को लेकर भी काफी गहमा गहमी हुई, इस पर चेयरमैन ने कहा कि सभासद हस्तक्षेप छोड़ दे। तभी गुणवत्ता की बात करें। अगर कंबल वितरण को लेकर शिकायतें होंगी तो वह इसकी खरीद नही कराएंगे। बाद मे तय हुआ कि एक वार्ड मे सभासदों को 150 तथा चेयरमैन को 100 कंबल वितरण के लिए दिए जाएंगे। जनवरी मे जगह-जगह स्टाल लगाकर गरीबों को चाय और काढ़े का वितरण किया जाएगा। 1000 एलईडी लाइटें, 50 हाई मास्ट लाइटें तथा 1000 बल्ब खरीद की जाएगी। सभासद सपना अग्रवाल ने ई रिक्शा से लगने वाले जाम, स्वामी विवेकानन्द पुस्तकालय खोले जाने, रामनगर रोड से महादेवपुरम में जाने वाले रास्ते के किनारे के नाले के ऊपर स्लैब डलवाने की मांग की। नाले पर स्लैव डलवाने के कार्य को सहमति दे दी गई। ईओ जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ लिपिक पंकज चंद्रा, दीपक चंद्रा, जेई प्रमोद कुमार, सभासद मधुसूदन सिंह, मोहम्मद अहमद, रानी देवी, राधेश्याम मौर्य, सपना अग्रवाल, परवेज वेग, माया देवी, सूरज पाल, राजीव कुमार, सुनील कुमार यादव, प्रीति, राम बहादुर, शफिया वी, सुशीला प्रजापति, अनुप्रिया, जलीस अहमद, खालिद, लियाकत हुसैन, सीमा, सचिन गुप्ता, लक्ष्मी देवी आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *