अलसुबह रिटायर्ड दरोगा को गोलियों से भूना: कार व बाइक में सवार थे बदमाश, दस गोलियां दागी

गाजियाबाद- लोनी थाना क्षेत्र आज सुबह गोलियों की आवाज से दहल गया। अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों में भगदड़ मच गई। बदमाशों ने एक रिटायर सब इंस्पेक्टर को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर उसे छलनी कर दिया। हत्याा के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर गौर कर रही है।

बेहटा हाजीपुर में उत्तरांचल विहार कॉलोनी में बदमाशों ने घर से महज 100 मीटर की दूरी पर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। यूपी पुलिस से रिटायर 55 वर्षीय शब्बर ज़ैदी बेहटा हाजीपुर में रहते थे। आज सुबह करीब छह बजे वे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। घर से मात्र कुछ दूरी पर बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। एक बदमाश बाइक पर सवार था और जबकि अन्य बदमाश स्विफ्ट कार में आए थे। बदमाश उन्हें कुछ दूरी तक खींच कर ले गए और अंधाधुंध गोलियां बरसा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। उनके शरीर में दस गोलियां लगीं। अधिकतर गोलियां सीने में दागी गई। गोलियां चलते ही इलाके में भगदड़ मच गई। इसी का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।
बताया जा रहा है शब्बर जैदी बसपा नेता भी थे। वर्ष 2007 में उन्होंने लोनी नगर पालिका चेयरमैन का निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे। वारदात के तरीकों को देख कर लगता है कि यह पूर्व नियोजित साजिश थी। जैदी प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। वारदात जिस तरीके से कई गई उससे लगता है कि हमलवार पेशेवर थे और हत्या कारण प्रापर्टी डीलिंग व राजनीतिक कारण भी समझा जा रहा है। जानकारी मिलने पर समाज के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हुए और घटना पर विरोध प्रकट किया। बसपा नेता शब्बर की पत्नी का नाम शहनाज है और उनकी तीन बेटियां हैं। सीओ राजकुमार पांडेय का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है और हत्यारों का सुराग लगाया जा रहा है।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *