अलर्ट: बरेली मे मौसम का यू टर्न, आसमान में छाए घने बादल, भारी बारिश के आसार

बरेली। जिले में मौमस विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बताया है कि इन दो दिनों में बरेली में भीषण बारिश होने की संभावना है। हालांकि मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह के समय हल्की बूंदाबादी हुई भी हुई। मगर मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार देर शाम तक तेज बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही किसानों को भी फायदा होगा। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट मे बताया गया है कि बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेगी। इतना ही नही तेज गड़गड़ाहट और चमक भी होगी। जिसकी वजह से बिजली गिरने की भी संभावना है। बरेली के साथ बदायूं, पीलीभीत समेत आस-पास के इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से बादल होने की वजह से मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस तक दर्ज किया गया है।बारिश होने की वजह से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए भी राहत मिलने वाली है। अब लोगों को दो दिनों तक ठंडी हवाएं और बारिश का आनंद उठाने का पूरा मौका मिलेगा। उधर, दूसरी ओर यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद बताई जा रही है। इस बारिश की वजह से सबसे ज्यादा फायादा धान की फसल करने वालों के लिए होने वाला है। पूरे मानसून में अब तक करीब 125 एमएम ही बारिश हुई है। जिसकी वजह से इस बार सूखा पड़ने की आशंका है। हालांकि अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर किसानों की आस जगा दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार और बुधवार में करीब 50 से 70 एमएम तक बारिश हो सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *