अलर्ट: थोक पटाखा व्यापारियों के गोदाम और दुकानों की होगी जांच

बरेली। कानपुर के बाद अयोध्या मे हुए विस्फोट मे हुए विस्फोट में जान-माल के भारी नुकसान के मद्देनजर जनपद में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पिछले साल जनपद के सिरौली में भी पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था। इन घटनाओं के मद्देनजर एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने जनपद के पटाखों के थोक लाइसेंसधारियों के निर्माणस्थल, गोदाम और दुकानों की जांच करके 30 बिंदुओं पर तीन दिन में आख्या मांगी है। एडीएम सिटी ने जिले के सभी एसडीएम, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट को पटाखा लाइसेंसधारियों की सूची भेजी है लेकिन इस सूची मे शामिल पांच लाइसेंस की अवधि भी समाप्त हो गयी है। जनपद में पटाखों के 64 थोक विक्रेता और चार पटाखा निर्माण के लाइसेंस हैं। सखावत हुसैन पुत्र सादिक हुसैन निवासी भगवानपुर धिमरी थाना इज्जतनगर के लाइसेंस को निरस्त करने का प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट के पास दो दिन पहले पहुंचा है, जबकि शराफत शाह पुत्र छिद्दा शाह निवासी फरजन्द नगर, सिरौली की मृत्यु हो चुकी है। शराफत के पुत्र मो. आजम ने विरासत के आधार पर लाइसेंस ट्रांसफर कराने की अर्जी दी है जो प्रक्रियाधीन है। शंभू दयाल पुत्र बाबू राम निवासी कहारान थाना नवाबगंज के विरुद्ध नोटिस जारी करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को दो दिन पहले ही प्रस्ताव भेजा गया। बीनू गंगवार पत्नी स्व. मुनेंद्र सिंह निवासी राजीव कालोनी के लाइसेंस के संबंध में एसडीएम सदर और सीएफओ की संयुक्त जांच आख्या मुख्यालय तक नहीं पहुंची है और कमिश्नर कोर्ट से हुए आदेश के क्रम मे नवीनीकरण विचाराधीन है। आनंद कुमार गुप्ता पुत्र रामभरोसे लाल गुप्ता निवासी रामलीला थाना बहेड़ी के लाइसेंस के संबंध में एसएसपी की रिपोर्ट नही पहुंची है। हेमवती वर्मा पत्नी पूरन लाल निवासी कर्मचारी नगर आफिसर्स एन्क्लेव के लाइसेंस के नवीनीकरण मे रजिस्टर्ड किरायानामा की प्रति दाखिल नही हुई है, इस वजह से लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया में लटका है। दुर्गा नगर फेस 1 निवासी आशीष सिंघल की मृत्यु हो चुकी है। उनका लाइसेंस पत्नी नमिता सिंघल के नाम वारिसान के आधार पर होना है, लेकिन एसएसपी की आख्या नहीं आने से लाइसेंस लटका है। उपरोक्त के अलावा अन्य सभी थोक लाइसेस सक्रिय हैं। एडीएम सिटी सौरभदुबे ने शुक्रवार को जनपद के सभी एसडीएम, नगर मजिस्ट्रेट और अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम और द्वितीय को निर्देश देते हुए पत्र जारी किया। एडीएम ने निर्देशित किया है कि जनपद में संचालित आतिशबाजी स्थलों की संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय जांच करें और आख्या निर्धारित प्रारूप पर तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। शहर में स्थायी और अस्थायी दुकानों की जांच कर रिपोर्ट मांगी एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने नगर मजिस्ट्रेट और अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों के स्थायी और अस्थायी आतिशबाजी की दुकाने, स्टाल की जांच कर यह सुनिश्चित कर लें कि मानक के अनुसार स्थायी और अस्थायी आतिशबाजी की दुकाने व स्टाल लगे हुए हैं। तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। शहर में दिवाली के मौके पर तीन दिन अस्थायी पटाखा बाजार लगता है। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज मैदान, सदर बाजार में चर्च के पास, रामलीला मैदान हार्टमन, इस्लामिया मैदान, विशप कॉनराड स्थल जूनियर बिंग से सटी खड़ंजा पट्टी, सुभाषनगर रेलवे मैदान, तिलक इंटर कॉलेज का मैदान और आईटीआर चलचित्र निगम की भूमि पर अस्थायी बाजार लगते हैं। इस बार सीएफओ ने आईटीआर चलचित्र निगम की भूमि पर अस्थायी बाजार लगाने पर सुरक्षा कारणों से आपत्ति लगाई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *