अलनपुर प्रधान पति को मिली जान से मारने की धमकी

•दबंग के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे है दर्ज
•ज्येष्ठ ब्लाक से भी दबंग कर चुका मार पीट
•कट्टर पंथी का है मामला

अम्बेडकरनगर,ब्यूरो- इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलनपुर ग्राम सभा प्रधान रुकैया पति सफा बेग को मिली जान से मारने की धमकी। पीड़ित का परिवार दहशत में ,पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रधान पति ने सुरक्षा की गुहार पुलिस अधीक्षक से भी लगाई थी। धमकी देने वाला पड़ोसी गांव अमीनपुर निवासी अहबर बेग नामक युवक है। बताते चले कि यह वही दबंग जो पिछले कई ऐसे मुकदमे उसके ऊपर दर्ज है पिछले कुछ महीनों पहले पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख टांडा से भी मार पीट का मुकदमा दर्ज है इसी दबंग का फैजाबाद में भी मुकदमा दर्ज है। इस बाबत जब प्रधान पति से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त दबंग मेरी दुकान पर आया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा अगर पुलिस या मीडिया के पास जाओगे तो जान से हाथ धो बैठोगे। प्रधान पति ने यह भी बताया कि अगर हमारी पत्नी का प्रधान पद ही बन रहा कारण तो मै अपनी पत्नी से प्रधान पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं। फिर प्रधान पति आनन फानन में इब्राहिमपुर थाने में तहरीर दिया इब्राहिमपुर पुलिस ने धारा 504,506,352 के अन्तर्गत मुकदमा तो दर्ज कर लिए है। लेकिन अभी तक दबंग से कोई पूछ ताछ करने का जहमत उठाने का नाम नहीं ले रही है।

– अखण्ड प्रताप सिंह के साथ विकास वर्मा केदार नगर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *