सेवता /सीतापुर – कोतवाली इलाके में अलग अलग हुई सड़क दुर्घटनाओ में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल होगए उन्हें नाजुक हालात में जिला अस्पताल रिफर किया गया है।कोतवाली अंतर्गत बिसवां के जहांगीराबाद मार्ग पर शारदा सहायक नहर पुल पर सुरेश चंद्र (55)पुत्र पुत्तू लाल निवासी ग्राम पुरैनी अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बिसवां जा रहे थे कि पीछे से बाइक पर सवार होकर आ रहे घनश्याम (45) पुत्र श्री राम और आशिष गुप्ता (20) पुत्र घनश्याम निवासी गण ग्राम धानीपुर थानांतर्गत सदरपुर दवाई लेने जा रहे थे कि तभी शारदा सहाय नहर पुरैनी पुल के पास दोनों की ओवरटेक करते समय भिड़ंत हो गयी जिससे दोनों बाइको पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलावस्था में 100 न गाड़ी से उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया।वही गुरुवार को ही एक अन्य घटना में कस्बे के बड़े चौराहे पर तेजी से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल होगया कोतवाली अंतर्गत ग्राम जनुवा निवासी धर्म सिंह (50)पुत्र रामेश्वर बाइक पर सवार होकर दवा लेकर अपने घर जा रहा था कि तभी बड़े चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया है ।
– संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
अलग-अलग हुए सडक हादसों में 4 लोग घायल
