अलग-अलग स्थानों से मिला 3 दोस्तो का शव:शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

चंदौली- घटना सिंगी ताली मुगलसराय की हैं। कल देर शाम की घटना इंडस्ट्रियल एरिया में सूरज गौड़ नामक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है जो कि बेहोशी की हालत में बेहोश मिला आनन-फानन में पुलिस प्रशासन जिला अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों का कहना है कि हो सकता है कि कीटनाशक दवा खाने से यह हाल हुआ है अजय गौड़ सूत्रों के मुताबिक अजय गौड़ देर शाम को अपने पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ गया था सुबह होने पर अजय गौड़ घर से कहीं चला गया है दोपहर जब वापस आया तो अपनी पत्नी से ₹500 लेकर चला गया।और 1 घंटे बाद गांव के गुड्डू पांडे के मोबाइल पर फोन आया कि अजय गौड़ कि तबीयत खराब है गुड्डू पांडे जब पहुचे हैं तो सड़क किनारे अजय गौड़ की बाइक खड़ी मिली और अजय गौड़ पूरी तरह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हुए था। इसको जब पुलिस प्रशासन अस्पताल ले गयी तो डॉक्टर उसे भी मृत घोषित कर दिए।उसके तुरंत बाद ही मुगलसराय अलीनगर से एक फोन आया कि दो व्यक्ति और जिनके मुंह से झाग फेंकते हुए अलीनगर में पड़े हैं पुलिस प्रशासन इनको भी लेकर जिला अस्पताल पहुंचती है इन्हें भी डॉक्टर मृत घोषित कर देते है वही पूरा प्रकरण देखने के बाद जब एसपी चंदौली संतोष कुमार सिंह से पूछा गया तो उनका कहना है कि इस प्रकरण की पूरी तरह जांच करने के लिए तीन टीम गठित की गई है जिससे कि पूरा प्रकरण सामने आ सके इस घटना में सोनू यादव जो कि सीमेंट की दुकान चलाता था और अजय यादव उसी दुकान पर काम करता था सूरज विहार जो कि उसी दुकान पर पिकअप चलाता था तीनों ही गहरे मित्र थे और तीनों की हालत एक जैसी हुई ऐसा लगता है की अजय गौड़ अपनी पत्नी से हताश होकर खुद कीटनाशक दवा खा लिया है और अपने दोस्तों को भी खिला दिया है इसी पूरा प्रकरण को देखते हुए पुलिस एसपी संतोष कुमार सिंह पूरी प्रक्रिया की जांच करने के लिए तीन टीमें बनाई है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसके जड़ तक पहुंच पाती है या नहीं।

रिपोर्ट…. रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *