बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर शंखा पुल के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। वही बेसिक स्कूल मे शिक्षक अपने बेटे को छोड़कर स्कूल जा रहे थे। राधा कृष्ण मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रहागीरों व ट्रैक्टर चालक की मदद से अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रामपुर के कस्बा मिलक निवासी झम्मन लाल बाइक से बरेली किसी काम से जा रहे थे। शंखा पुल के पास अगरास शंखा रोड से हाइवे पर आ रहे ट्रेक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक व राहगीरों की मदद से घायल झम्मन लाल को अस्पताल ले गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार की सुबह करीब सात बजे फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा निवासी बेसिक स्कूल मे शिक्षक लालाराम गंगवार अपने बेटे को बरेली छोड़कर अपने स्कूल मीरापुर जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बह रोड पर गिर गए और गंभीर घायल हो गए। राहगीरो की मदद से उनके घर सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनके दोनों हाथों में फैक्चर आया है और कई जगह चोटे लगी है। लालाराम गंगवार कंपोजिट विद्यालय मीरापुर मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है।।
बरेली से कपिल यादव