अलग-अलग सड़क हादसों मे रिटायर्ड रेलवेकर्मी समेत दो की मौत

बरेली। रेलवे का पास लेने जा रहे रिटायर्ड रेलवे कर्मी को तेज गति से जा रही ईको ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल मे लेकर जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना मे बाइक से जा रही महिला को स्कूटी ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर के रामचन्द्रपुरम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलवेकर्मी अनिल कुमार अपना पास बनवाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान करगैना पेट्रोल पम्प के पास वह हैलमेट लगा रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही ईको ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी घटना मे पीलीभीत के हरचुईया गांव निवासी चन्द्रकली अपने देवर के साथ बाइक से जा रही थी। इस दौरान बिलवा के कुमरा गांव के पास उनकी बाइक को तेज गति से आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की रात उनकी भी मौत हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *