बरेली। जनपद मे अलग-अलग सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। एक मामला भोजीपुरा और एक आंवला क्षेत्र का है। दोनों के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी के जरिए आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। थाना भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद हारिस उर्फ शोहराव पुत्र युसुफ ट्रक चालक थे। रविवार की रात वह पैदल अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही थाना आंवला गांव के टांडा निवासी 57वर्षीय ज्वाला प्रसाद ई-रिक्शा से सवारी छोड़कर आंवला कस्बा से लौट रहे थे। तभी आंवला-भमोरा मार्ग पर बिलोरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गया और ज्वाला प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।।
बरेली से कपिल यादव