बरेली। जनपद मे अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में दो युवकों की मौत हो गई। इनमें एक युवक रेल ट्रैक पर बैठा हुआ था। दूसरा मोबाइल पर बात करते वक्त रेल ट्रैक पार कर रहा था। उसी वक्त दोनों हादसे का शिकार हो गए। पहला हादसा थाना सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुरा में हुआ। यहां 30 साल के जागीर पुत्र रफी अहमद की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसके मामा नन्हे ने बताया कि जागीर शुक्रवार की शाम खाना खाकर घर के पास रेल ट्रैक पर बैठा हुआ था। कोहरे की वजह उसे ट्रेन दिखाई नही दी। ट्रेन की चपेट मे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना गांव के लोगों ने परिवार को दी तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसकी पत्नी गुलशन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चार बेटे हैं। जागीर मजदूरी कर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। दूसरी हादसा थाना किला क्षेत्र के कटघर नई बस्ती निवासी 28 वर्षीय करन गुप्ता की मौत हो गई। उसके भाई अनुज गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात वह मोबाइल से बात करते हुए बाकरगंज रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। करन प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी मां पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव