आजमगढ- जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र के नदी में डूबने से दो अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मेंलेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव निवासी हीरा 70 पुत्र लवटू राम बुधवार की सुबह तमसा नदी में सदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगो की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इसी क्रम में रौनापार थाना क्षेत्र के नौबरार जदीद किता प्रथम गांव निवासी मृत बलजोर 55 पुत्र स्व.सुखई बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घाघरा नदी में डबूने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़