बरेली। जनपद के अलखनाथ मंदिर का 18.5 करोड़ रुपये से का कायाकल्प होगा। मंदिर के बाहर भव्य द्वार बनेगा। परिसर का सुंदरीकरण होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सत्संग भवन का निर्माण होगा। दो साल में सारे काम कराए जाएंगे। बीडीए की ओर से शुक्रवार को इसकी कार्ययोजना पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। इस वित्तीय वर्ष में पर्यटन विभाग आठ करोड़ रुपये आवंटित करेगा। नाथ मंदिरों के सुंदरीकरण की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद बीडीए के अभियंताओं और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण का 18.5 करोड़ के एस्टीमेट तैयार किए हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि कार्ययोजना निदेशालय को भेजी जा रही है। इसी वित्तीय वर्ष में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 31 मार्च तक आठ करोड़ रुपये आवंटित हो जाएंगे। परिसर का विकास व सुंदरीकरण, मुख्य द्वार, गोशाला, टॉयलेट ब्लॉक, श्रद्धालु सुविधा केंद्र, मंदिर परिसर में कुंड का सुंदरीकरण और घाट का निर्माण, सत्सग हाल, लाइब्रेरी, बिजली व्यवस्था, जलापूर्ति सिस्टम, सीसीटीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व अन्य कार्य प्रस्तावित है।।
बरेली से कपिल यादव
