अर्श से फर्श तक सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथ को जिताएं – राधा मोहन

मुरादनगर- भारत सरकार में पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मुरादनगर विधानसभा चुनाव संचालन समिति से कहा कि वह केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ज़रूर पहुंचाएं,जनसमपर्क करें अपना अपना चुनाव संचालन का ईमानदारी पूर्वक कार्य भी करें मगर इन सबसे महत्वपूर्ण अपने बूथ के लोगों से सम्पर्क विहीन न हो त्रिदेव रचना के साथ अपना सामंजस्य रखते हुए अपना बूथ जीत के लिए मजबूत करें।
उन्होंने चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीतिक विस्तार की चर्चा करते हुए बताया समाज के हर वर्ग को साथ लेकर ही मिशन 2022 को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति, वर्ग और संप्रदाय के आधार पर राजनीति नहीं करती। मतदाता संपर्क कार्य में रुचि दिखाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव तो भाजपा को ही लड़ना है, किसी व्यक्ति को नहीं। अगर ऐसा प्रयास कोई कर रहा है, तो उसे समझाने की जरूरत है कि पहले वह चुनाव को जीतने में सफल बनाने के लिए कार्य करे। चुनाव को पार्टी का उत्सव बताते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा की 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए हमे माइक्रो मैनेजमेंट के साथ अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी।बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी अमित बाल्मीकि महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,महामंत्री पप्पु पहलवान, सुशील गौतम,चुनाव संयोजक संजय कश्यप, सह संयोजक गोपाल अग्रवाल, अमर दत्त शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य,सरदार एसपी सिंह , विधानसभा प्रवासी सुमन सेन, शिखा माथुर, प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी, रजापुर ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, एडवोकेट कमल त्यागी, संजीव चौधरी, अमित भारद्वाज, राहुल गिरी, पप्पु नागर, प्रदीप चौधरी, जय कमल अग्रवाल, आशुतोश शर्मा, गुंजन शर्मा सीपी सिंह, मंजीत त्यागी, धीरज शर्मा, संजीव त्यागी, अविरल गर्ग, राधे कृष्ण अरोड़ा, पुस्पेंद्र प्रधान, बॉबी त्यागी, गौरव चोपड़ा, मोनू त्यागी,हिमांशु मित्तल, संदीप यादव, राहुल चौधरी, वीरेंद्र सारस्वत, कपिल ओबेरॉय, विपिन सैनी, नवनीत निम्मी, पंकज गर्ग, शीतल चौधरी, उषा चौधरी, मोहन सिंह रावत, कपिल वशिष्ठ सुदेश कश्यप, राजेंद्र यादव,उदिता त्यागी, रुचि गर्ग, संदीप त्यागी, अश्वनी शर्मा,मंडल अध्यक्ष विनित शर्मा, दुष्यंत पुंडीर, अमित रंजन नितिन गोयल, अमरीश त्यागी, मंडल महामंत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *