बरेली। शनिवार को अर्बन को-ऑपरेटवि बैंक की वार्षिक बैठक डीडीपुरम स्थित प्रधान कार्यालय में हुई। इसमे अध्यक्षा श्रुति गंगवार ने कहा कि बैंक पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है। अब उनका लक्ष्य इसे शेड्यूल बैंक की श्रेणी मे पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सामान्य निकायों द्वारा 12 प्रतिशत लाभांश देने की स्वीकृति दी गई है, जो पिछले साल से एक फीसदी अधिक है। वार्षिक बैठक में बैंक के संस्थापक और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। संतोष गंगवार ने कहा कि बैंक की इस प्रगति का श्रेय क्षेत्र की जनता का बैंक के प्रति असीम विश्वास और अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। बैठक में बैंक के प्रबंधन निदेशक श्रीपाल कश्यप ने 31 मार्च 2023 के सापेक्ष 31 मार्च 2024 के आंकड़े पेश किए। साथ ही उन्होंने बताया कि नेट एनपीए गत वर्षों की भांति शून्य रहा है।।
बरेली से कपिल यादव