झांसी- अपनी मांगो को लेकर 13 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों को धीरे-धीरे सब्र टूटता जा रहा है। आज किसानों ने अर्धनग्न होकर होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांगों को पूरा करने के लिए दो दिन का समय दिया। यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाली 25 अक्टूबर को वह पूरी तहर से निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करेगें।
झांसी के गांधी उद्यान किसान नेता गौरी शंकर बिदुआ के नेतृत्व में पिछले 13 दिन से किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें अनुकम्पा राशि को, कृषि बीमा कम्पनी से खरीफ की फसल का क्लेम शीघ्र दिलाने की मांग और रबी की फसल की सिचाई के लिए नहरों की सिल्ट सफाई पारदर्शी से हो। 13 दिन से लगातार धरना दे रहे किसानों की अभी तक शासन-प्रशासन के किसी भी नुमाइंदे ने सुध नहीं ली। जिससे परेशान होकर किसानों का सब्र टूट गया। आज उन्होंने धरना स्थल से अर्धनग्न प्रदर्शन शुरु किया। इसके बाद वह प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले धरना दे रहे किसान मांगों को लेकर राक्षस रुपी यज्ञ, जूतों की पूजा कर चुके है। इसके साथ ही वह पेंढ कर जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंचे। इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण यह कदम उठाया। किसानों ने चेतावनी दी। यदि इसके बाद भी किसानों की मांग नही सुनी गई तो अब वह पूर्ण रुप से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)