मुग़लसराय (चन्दौली)-: अलीनगर थाना क्षेत्र के धनीका गाँव में आज सोमवार को अराजक तत्वों द्वारा गांव के बहार स्थित काली मंदिर में स्थापित की मूर्ति तोड़े जाने से गाँव में अचानक तनाव का माहौल हो गया सूचना पर हरि नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई हालात की गंभीरता को देखते हुए व काली मंदिर की मूर्ति टूटने से ग्रामीणों में भारी रोष देखने हुए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पूछताछ के दौरान कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर में जिस युवक ने माताजी मंदिर थोड़ी और तोड़फोड़ किया वह नशे में धुत प्रतीत हो रहा था । गांव से दूर मां काली के मंदिर होने के कारण इस घटना की जानकारी जब तक ग्रामीणों को होती और ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक उक्त युवक फरार हो चुका था पुलिस लोगों के बयान के आधार पर तफ्तीश मेंजुटी है मौके की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी सदर प्रदीप सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की । पुलिस ने लोगों के बताने के अनुसार अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर उसका उसकी धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है क्षेत्राधिकारी ने गांव के सम्भ्रान्त नागरिकों और बुद्धिजीवी लोगों से वार्ता कर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।खबर दिए जाने तक गांव में शांति का माहौल रहा।
-सुनील विश्राम