बरेली। अयोध्या मे ऑनलाइन होटल बुकिंग कराना श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। जालसाजों ने उनके साथ हजारों रुपये की ठगी कर ली। वह अपने साथियों के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे है। ठग पर शक होने पर उन्होंने मामले की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की है। मामले को शहर कोतवाली मे स्थानांतरित किया गया है। श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि उसकी संस्था के 27 लोग अयोध्या मे रामलला के दर्शन करने 10 जुलाई को जाना है। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन एक होटल की बुकिंग की। 12 हजार मे होटल तय हुआ उन्होंने एडवांस के तौर पर ऑनलाइन पांच हजार रुपये की रकम होटल मैनेजर संजय धाकड़ के खाते मे डाल दी। फिर ठग शेष रकम की मांग करने लगा। पीड़ित को उस पर शक हुआ। उन्होंने अयोध्या मे रहने वाले मित्र को होटल भेजकर जानकारी की तो पता चला कि वहां संजय नाम का कोई मैनेजर नही है और उस होटल की ऑनलाइन बुकिंग नही होती है। इस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की।।
बरेली से कपिल यादव