अयोध्या में चालक को आ गई झपकी तो बेकाबू होकर नहर में गिरी कार, तीन व्यापारियों की मौत

अयोध्या- कानपुर से देवरिया वापस लौट रहे व्यापारियों की कार कोतवाली रुदौली अंतर्गत कुढ़ासादात के पास शारदा सहायक नहर में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। इस हादसे में चालक व दो व्यापारियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यवसायी नहर में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पांचवा युवक तैर कर नहर से बाहर निकल गया। डूबे हुए व्यापारी का अब तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे से एक बार फिर नहर विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर उंगलियां उठ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नहर की पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त थी, जिसे बनवाने की ओर दोनों संस्थाओं के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे थे।

कोतवाली अंतर्गत रौजागांव नहर ओवरब्रिज पर कानपुर से देवरिया वापस लौट रहे व्यापारियों की कार रविवार की भोर में अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर शारदा सहायक नहर में जा गिरी। चालक अजय यादव (25), व्यापारी मोहम्मद सादिक (26), मोहम्मद अंसारी (28) की मौत हो गई, जबकि एक व्यवसायी गौरीबाजार निवासी विकास जायसवाल (28) नहर में डूब गया। कार में सवार पांचवां युवक मोनू (23) तैरकर बच निकलने में सफल रहा। सादिक व मोहम्मद अंसारी देवरिया जिले के इंदुपुर व अजय यादव व मोनू गौरीबाजार के निवासी बताए गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
कार में अचेत मिले तीन युवकों में दो को एनएचएआई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल व एक को रुदौली सीएचसी भेजा गया। चिकित्सकीय परीक्षण में तीनों मृत पाए गए। मोनू ने बताया कि वे लोग शुक्रवार को अपनी दुकान के समान की बुङ्क्षकग के लिए कानपुर गए थे। कार्य पूरा करने के बाद सभी वापस देवरिया लौट रहे थे। अजय यादव गाड़ी चला रहे थे। हादसे के समय सभी सो रहे थे। इससे कुछ पता नहीं चल सका। आंख खुली तो पानी ही पानी था। मोनू ने किसी तरह गेट खोला व तैरकर बाहर आया।

एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ डॉ. धर्मेंद्र यादव ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि दस गोताखोर लापता युवक की तलाश में लगाए गए हैं। मृतकों के परिवारजनों को सूचना दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *