अयोध्या के लोगों से गुलाटी गैंग ने ठग लिए 2.32 करोड़

बरेली। अब अयोध्या के निवेशकों से 2.32 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में कन्हैया गुलाटी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस संबंध में अयोध्या में बरईपारा के जयप्रकाश पाल ने एक करोड़ 33 हजार, जगनपुर के अबूबकर खान ने 42 लाख आठ हजार, कृष्ण विहार कॉलोनी रायबरेली रोड के विजय गुप्ता ने 34 लाख, दीनदयाल नगर देवकाली के प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने साढ़े सात लाख और जगदीशपुर रसूलाबाद के मुकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने 48.10 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की। आरोप लगाया कि कैनविज के एमडी कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी, बेटा गोपाल गुलाटी, साले आशीप महाजन और उसकी पत्नी किमी महाजन ने उन लोगों को निवेश के जरिये मुनाफे का झांसा दिया। एक लाख रुपये पर 20 महीने तक हर माह पांच हजार रुपये और 22वें माह पूरी रकम वापसी का झांसा देकर यह ठगी की गई। दो-तीन महीने कुछ लोगों को पांच-पांच हजार रुपये मिले लेकिन उसके बाद कंपनी उनकी रकम लेकर फरार हो गई। इस मामले में उन लोगों ने एसएसपी से शिकायत कर सभी पांच आरोपियों पर 2.32 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *