अम्बेडकर पार्क मे बहुजन समाज पार्टी की सेउता सेक्टर की बैठक की गई आहुत

सीतापुर-सीतापुर के सेवता विधान सभा सेउता के ग्राम सेउता के अम्बेडकर पार्क मे बहुजन समाज पार्टी की सेउता सेक्टर की बैठक आहुत की गई। आये हुए सभी कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक मे आगामी 15 जनवरी को पूर्व मुख्य मंत्री मायावती के जन्मदिन मनाये जाने तथा आगामी लोग सभा चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी की मुखिया को जिताने की की अपील की।
बैठक मे सुरेश राव ने बोलते हुए कहा कि आज देश का संविधान खतरे मे है ।उसे हमे कैसे बचाना है इस बिषय पर बिचार करना है ।हम सभी ने संघर्ष करके बहन जी को चार बार प्रदेश का मुख्य मंत्री बनाया है । हम अपनी सरकार बनाकर अपना सम्मान वापिस लाना चाहते है ।अब बहन जी को देश की प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है । हमारी लड़ाई समान की है ।हम बहुसंख्यक लोग गुलाम है और जिसका वोट कम है वो हुक्मरान है ।
कांशीराम का कहना था नोटो वाले हारेंगे वोटो वाले जीतेंगे ।भाजपा सरकार पूंजीपतियो की सरकार है इनकी निगाह किसानो की खेती पर तुम्हारे बच्चो पर है ।
भाजपा और कांग्रेस से हम सभी गरीबों को अगर न्याय मिलता तो बहुजन समाज पार्टी बनाने की जरूरत नही पड़ती । उन्होने कहा कि हम लोगो को आप लोगो के बीच मे बहन जी भेजा है हम उनका संदेश लेकर आये है हमारी पार्टी सभी वर्गो सभी जाति के लोगो को सभी धर्मो को साथ मे लेकर चलती है ।बहन जी की सरकार बनी तो सफाई कर्मी की भर्तिया हुई उसमे सभी धर्मो सभी जाति सभी वर्गो को ध्यान मे रखते हुए सभी को नौकरी देने का काम किया गया ।
,विकास राजवंशी जिलाध्यक्ष बसपा , राममिलन भार्गव वि,सभा अध्यक्ष बसपा ,सन्तोष कुमार अवस्थी ,सुरेंद्र भार्गव, आलोक कुमार गौतम, चन्दिका प्रसाद, गुरुचरन लाल गौतम, सूरज राजवंशी ,जवाहर लाल ,ओमप्रकाश, प्रह्लाद आदि लोग मौजूद रहे ।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *