सेवापुरी।भाजयुमो के जिला संयोजक मुकेश सिंह राजा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने डा.बीआर अम्बेडकर राम जी की जयंती व शोभायात्रा जुलुस शामिल हुए।भाजपाइयों ने कहा कि अम्बेडकर बुराइयो एवं कुरीतियो के खिलाफ हमेशा लड़ने वाले शख्स थे।उन्होंने समाज को एक अच्छी राह दिखाते हुए भेदभाव की दूरियों को खत्म करने का प्रयास किया था।भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने पचोशिवाला,रामेश्वर,हरिहरपुर,अमरिपुर,जंसा,राजातालाब में बीआर अम्बेडकर रामजी की जयंती व शोभायात्रा जुलुस में शामिल हुए।शोभायात्रा में शामिल होने वाले रोहित त्रिपाठी,अंकुर सिंह,किशन सिंह,अमन सिंह,सौरभ शुक्ला,सोनू प्रधान,रामजी राम,संतोष राम,शिवशंकर गौतम,राजेन्द्र राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।फोटो।
– चंद्रभान सिंह कपसेठी