बरेली। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत के खिलाफ लगाए गए टैरिफ के विरोध में प्रदर्शन किया। डीडीपुरम में अमेरिका के उत्पादों (बर्गर किंग, डोमिनोज, केएफसी) की दुकानों के बाहर लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने और विदेशी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया। संगठन के प्रदेश मंत्री अनिल अग्रवाल ने अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क और 1 प्रतिशत जुर्माना लगाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध दर्ज किया। स्पष्ट कहा कि भारतीय बाजार में उपलब्ध अमेरिकी ब्रांड पेप्सी, कोका-कोला, बर्गर किंग, पिज्जा हट, मैकडॉनल्ड्स, जिलेट, केएफसी, प्रॉक्टर एंड गैंबल समेत कई अन्य कंपनियों के उत्पादों की विक्री का विरोध किया जाएगा। व्यापारियों की ओर से यह कदम अमेरिका की अनुचित व्यापार नीति और भारत विरोधी आर्थिक रुख के खिलाफ उठाया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण ही डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता। यह बात ट्रंप को भूलनी नहीं चाहिए थी फिर भी उन्होंने भारत को झुकाने के उद्देश्य से टैरिफ का कदम उठाया और भारत को डराने धमकाने का प्रयास किया। ट्रंप का नोबेल पुरस्कार विजेता बनने का सपना इस टैरिफ लगाने के बाद से धरा रह जाएगा। अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करके डोनाल्ड ट्रंप को सबक सिखाया जाएगा। गौरव शमां ने कहा कि जब तक अमेरिका अपनी नीति में बदलाव नहीं करता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान सभी से अपील कि वह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे और विदेशी कंपनियों पर अपनी निर्भरता कम करें। जसपाल सिंह बागा, प्रतीक मिश्रा, रजत मिश्रा, पारस अग्रवाल, सनी सिंह, संजू, किशन, पंकज अग्रवाल, विकास सिंह, शिवेंदु शर्मा, सुलभ अग्रवाल, मनोज गुप्ता, मनोज सिंह, हरजीत सिंह समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव