बरेली। सिख विरोधी बयान देने पर सिखों ने मॉडल टाउन गुरुद्वारा चौराहे पर बुधवार शाम राहुल गांधी का पुतला फूंका। सरदार अमरजीत सिंह बक्शी ने कहा कि विदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिखों के खिलाफ जो बयान दिया है वह 84 के दंगों की याद ताजा कर देता है। कांग्रेस ने साबित कर दिया कि वह सिख विरोधी है। सरदार एमपी सिंह ने कहा कि ऐसी बयानबाजी देश तोड़ने की राजनीति है। सरदार नवनीत सिंह पाटा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सिखों का अपमान किया है। सरदार मनजीत सिंह नागपाल ने कहा कि सिख अपनी सेवा और कर्म के माध्यम से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके है। राहुल गांधी का बयान सिखों का अपमान है खासतौर पर जब यह बयान विदेशी धरती पर दिया गया है। सिख समुदाय ने राहुल गांधी के इस बयान को सिखों का अपमान बताते हुए मांग की है कि वह माफी मांगे अन्यथा कांग्रेस पार्टी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। पुतला फूंकने वालों में सरदार गुरविंदर सिंह बोनी, सुभाष अरोड़ा, शिव स्वरूप चावला, सचिन सबरवाल, गोल्डी खुराना, मन्नू बक्शी, बलजीत सिंह, महेंद्र सिंह बिंद्रा, तिलक राज दुसेजा, सरदार अमरप्रीत सिंह, सरदार लक्की सोढ़ी, सरदार विक्की बग्गा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव