बरेली। हावड़ा मेल एक्सप्रेस के कोच एस-6 मे आजमगढ़ के यात्री संजय यादव (36) की मौत हो गई। जहानागंज के गांव सोनपुर निवासी संजय यादव को कंट्रोल मैसेज पर आरपीएफ ने अचेत अवस्था मे उतारा गया। यात्री को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आरपीएफ को स्टेशन मास्टर से मेमो मिला। एक नंबर प्लेटफार्म पर आरक्षण बिल्डिंग के सामने ट्रेन यात्री संजय को यात्रियों के सहयोग से उतारा गया। सूचना पर आरपीएफ पहुंची। संजय की पत्नी सनम ने आरपीएफ को बताया कि संजय को किडनी की बीमारी थी। उनका डायलिसिस चल रहा था। जालंधर से वाराणसी जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक से तबियत खराब हो गई। यात्रियों की मदद से संजय को ट्रेन से बरेली जंक्शन पर उतारा गया। एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि मृतक यात्री संजय को किडनी की बीमारी थी। परिवार के साथ जालंधर से वाराणसी को जा रहे थे। रामपुर के पास संजय की तबियत खराब हो गई। बरेली में उनको उतारा गया। लेकिन यात्री की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव