अमृतसर/पंजाब- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया और फरार हो गए। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। पंजाब के अमृतसर में रविवार को हुए बम धमाके में पुलिस को अहम सबूत मिले हैं। राजसानी के निरंकारी समागम में हुए धमाके का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार इसमें निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमला करने वाले दो बाइक सवार संदिग्ध नज़र आ रहे हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन संदिग्धों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।सीसीटीवी वीडियो में दो शख्स बाइक पर नजर आ रहे हैं। जिनके चेहरे ढके हुए हैं. उनमें से एक व्यक्ति जींस-शर्ट,जबकि दूसरा कुर्ता-पायजाम पहने हुए हैं।वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ब्लैक पल्सर बाइक पर सवार हैं, जिसपर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है।
बता दें कि रविवार को अमृतसर के बाहरी इलाके में धार्मिक समागम में हुए ग्रेनड हमले को आतंकवादी हमला माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया और फरार हो गए।इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए. घटना के समय निरंकारी भवन में महिलाओं समेत लगभग 200 श्रद्धालु मौजूद थे।
सीसीटीवी में कैद हुआ अमृतसर धमाके के संदिग्धों का वीडियो:-
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक (IG) सुरेश अरोड़ा ने कहा कि ये आतंकी हमला है। गौरतलब है कि हाल ही में एक खुफिया सूचना में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकवादियों का एक समूह राज्य में खासतौर से फिरोजपुर में मौजूद है।इसमें खूंखार आतंकी जाकिर मूसा का भी नाम था।इस सूचना के बाद से पंजाब हाई अलर्ट पर है।चार लोगों ने पिछले सप्ताह पठानकोट जिले में माधोपुर के पास बंदूक दिखाकर एक ड्राइवर से एसयूवी छीन ली थी,जिसके बाद से राज्य में सुरक्षा बढा दी गई थी।सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल में चेतावनी दी थी कि पंजाब में “उग्रवाद को पुनर्जीवित करने” के प्रयास किए जा रहे है।उन्होंने चेताया था कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को अपने नापाक मंसूबों में सफल होने से रोकने के लिए लोगों को त्योहारों के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है।