वाराणसी- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह तथा उनके साथ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजपा कार्यकर्ता वालंटियर मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे । तय कार्यक्रम से देरी पर पहुचे दोनों नेता के आने और जाने से करीब एक घंटा पूर्व ही बैरिकेटिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया जिसके चलते भोजूबीर से चांदमारी तक के सभी फुटपाथी व्यापारीयों को अपना अपना दुकान हटाना पड़ा । एक तो शाम का समय दूसरा उन सभी के धंधे का समय उसमे व्यवधान पड़ने के कारण सभी लोग इन नेताओं को कोसते नजर आए । मुख्यमंत्री के फ्लीट के वापस लौटते समय एकाएक नटिनीयादाई के पास कई सांडो के सड़क पर आ जाने से सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए । आनन फानन में उन्हें किसी तरह से हटाया गया । इन दोनों नेताओं के वापस जाने के बाद करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही । दूर दराज से आये भाजपा नेतागण किसी तरह जाम से निकल कर अपने गंतव्य को जा सके ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल
अमित शाह ने दीनदयाल हस्तकला संकुल से फूंका चुनावी बिगुल:कार्यकर्ताओं में भरा जोश
