बरेली। सीए एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। इलेक्शन कमेटी की सभा मे सर्वसम्मति से सीए अमित टंडन को 2025-26 के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सीए नीरज कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, सीए विनीश अरोड़ा को सचिव, सीए गौरव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, सीए सुमित अग्रवाल को एग्जीक्यूटिव मेम्बर और सीए अंकित मेहरा को सिकासा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। नए पदाधिकारियों ने ब्रांच को उच्च स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया है। सीए अमित टंडन और सीए विनीश अरोड़ा ने वर्ष 2025-26 के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से यह तय किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस दौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को अपडेट रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आईसीएआई दिल्ली के निर्देशानुसार जरूरी प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। इस नियुक्ति के साथ ही बरेली सीए एसोसिएशन ने नए साल के लिए अपने लक्ष्यों और योजनाओं को लेकर एक मजबूत शुरुआत की है।।
बरेली से कपिल यादव