अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मे सेना के कैप्टन की सूझबूझ से मिले चोरी हुए मोबाइल

बरेली। गोरखपुर अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गोरखा रेजीमेंट के एक कैप्टन की सजगता से कई यात्रियों को उनके मोबाइल वापस मिल गए। फोन चोरी करने वालों मे एक ट्रेन का कोच अटेंडेंट भी शामिल बताया जा रहा है, हालांकि जीआरपी के मुताबिक घटना से संबंधित कोई तहरीर नही मिली है, ट्रेन के अंदर ही मामला सुलझा लिया गया था। रविवार की सुबह ट्रेन संख्या 12588 जम्मू तवी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वितीय एसी कोच ए-1 में रोहित व मुनाफ नाम के यात्रियों के फोन गायब हो गए। ट्रेन मेंल चल चल रहे जीआरपी के स्टाफ इकरार सिद्दीकी को पूरे मामले के बारे मे बताया गया। उन्होंने अगले स्टेशन पर उतरकर शिकायत दर्ज करने की बात कही। इस बीच गोरखा राइफल्स के कैप्टन गुर प्रकाश भी छुट्टी पर अपने घर बरेली आ रहे थे। उन्होंने पूरे मामले को सुना और बताया कि सुबह चार बजे कोच अटेंडेंट को कंबल के लिए बुलाया तो वह कंबल ढूंढने के लिए सामने वाले केबिन में टॉर्च की रोशनी डाल रहा था। लिहाजा उनको उस पर शक हुआ। उन्होंने जीआरपी स्टाफ से कोच अटेंडेंट की अचानक जांच करने के लिए कहा। जांच की गई तो कोच अटेंडेट समेत दो अन्य युवकों के पास से कई मोबाइल बरामद हुए। जो अलग-अलग कोच से चोरी किए गए थे। बरेली कैंट निवासी कैप्टन गुर प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो एक युवक भागने मे कामयाब रहा। जबकि एक अन्य को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। वहीं मुरादाबाद जीआरपी कार्यवाहक प्रभारी व उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन यात्रियों की तरफ से इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। जिनके मोबाइल फोन थे उन्होंने आपस में ही निपटारा कर लिया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *