राजस्थान/बाड़मेर- शिव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का रविवार को बीकानेर प्रवास अविस्मरणीय रहा। पूरे दिन भर चले इस दौरे में विधायक भाटी का नाल एयरपोर्ट से लेकर गांव-गांव और चौक-चौराहों तक जगह-जगह गर्मजोशी और भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने जनसमर्थन और आत्मीयता का अद्भुत नजारा पेश किया।
विधायक भाटी का बीकानेर आगमन नाल एयरपोर्ट पर हुआ, जहां समर्थकों ने उन्हें पुष्पमालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान छोटू सिंह सहनाली, युद्धवीर सिंह हाड़ला, कर्मवीर सिंह टोकला, अभिषेक आचार्य, बलवीर सिंह नाल, कुंभ सिंह उदट, बजरंग बेनीवाल, दिलीप सिंह नयागांव, छेलू सिंह कावनी, भरत सिंह कालासर, गोवर्धन सिंह लोहरकी, नरेन्द्र सिंह पंवार, सुरेंद्र पलसानिया और रविन्द्र सिंह देपावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य और समर्थक मौजूद रहे।एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़ और आत्मीय सम्मान से अभिभूत होकर विधायक भाटी ने कहा कि यह प्रेम और विश्वास उनकी जिम्मेदारियों को और अधिक बढ़ाता है। उन्होंने अपने सभी समर्थकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
नाल एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद विधायक भाटी का काफिला चुंगी चौकी पहुँचा। यहाँ भी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर और नारों के बीच उनका स्वागत किया। इसके बाद अनाज मंडी पुगल रोड, हनुमान धोरा, शोभासर, बदरासर, नूरसर फांटा और करणीसर में भी स्वागत समारोह आयोजित हुए। हर स्थान पर लोगों ने उमड़कर विधायक का अभिनंदन किया और उनका आभार प्रकट किया कि वे लगातार जनता के बीच आकर उनसे संवाद करते है।
बीकानेर प्रवास के दौरान पुगल रोड पर विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल से आत्मीय मुलाकात भी हुई। दोनों नेताओं के बीच आत्मीय बातचीत हुई।इसके बाद विधायक पुगल फांटा पहुँचे। यहाँ पहले से ही उनका इंतजार कर रहे समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने उनका जोशपूर्ण स्वागत किया। स्वागत में उमड़ी भीड़ ने “रविन्द्र सिंह भाटी जिंदाबाद” के नारों से माहौल गुंजा दिया। पुगल में उन्होंने एक उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत की, जहां हज़ारों की संख्या में समर्थक उनका सुबह से इंतज़ार कर रहे थे, उन्होंने भाटी का ज़ोरदार स्वागत किया। शाम को विधायक शेखासर पहुँचे, जहां एक भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी में अनुशासन, परिश्रम और एकता की भावना विकसित होती है। उन्होंने युवाओं को खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात वे गोपालसर पहुँचे, जहां विशाल भजन संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विधायक ने प्रतिभावान विद्यार्थियों और कलाकारों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया।
पूरा बीकानेर प्रवास विधायक भाटी के लिए जनता के असीम प्रेम और सम्मान का प्रतीक रहा। नाल एयरपोर्ट से लेकर गोपालसर तक हर स्थान पर उमड़े जनसमूह ने यह साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता शिव विधायक रविन्द्र सिंह से गहरा जुड़ाव रखती है। भीड़ और उत्साह देखकर स्थानीय लोग भी दंग रह गए। इस अवसर पर विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा,“बीकानेर प्रवास के दौरान आप सभी अपनों और प्रियजनों द्वारा प्रदत्त असीम स्नेह, आदर और भव्य स्वागत से मैं अभिभूत हूँ। यह जनसमर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और मैं हर पल जनता की सेवा और विकास के लिए समर्पित रहूँगा।”
– राजस्थान से राजूचारण