अभिवाहक अपने बच्चों को प्रतिदिन निश्चित रूप से भेजें स्कूल

बिहार/ वैशाली: चेहराकलां, खुद पढ लिखकर आप अच्छे बने।अच्छे नागरिक से अच्छे देश का निर्माण होता है।अभिभावकों अपने बच्चें को प्रति दिन स्कूल निश्चित रुप से भेजे और शिक्षा ग्रहण करने की मुहिम में जुटे रहे।तभी जाकर अपने निश्चित मुकाम तक पहुँने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।यही बच्चे भविष्य के कर्णधार है।स्कूली जीवन मनुष्य कभी भुला नहीं सकता है।उक्त अवधि में उत्साह और उमंग कुछ और ही रहता है। शिक्षा के साथ स्वच्छता अभियान , दहेज़ शराब बंदी जैसे समाजिक कुरीतियों को हटाने में भी आप सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उक्त बातें शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विधालय ताल सेहान के प्रागंण में आयोजित 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेला, मुजफ्फरपुर की महूआ ईकाई द्वारा समाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत स्कूली बैग व सोलर लैम्प वितरण समारोह को संबोधित करते हुए महुआ अनुमंडल पदाधिकारी रीचा पांडे ने कहीं। जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक दिनेश राम ने की।
एस0 एस0 बी0 के डिप्टी कमांडेंट अतुल कुमार जोशी व बलवीर सिंह ने अपने अपने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति आपकी है जिम्मेदारी, समाजिक कार्यो में रखे पूर्ण इमानदारी।तभी जाकर देश के विकास भागीदारी निभा सकते।विद्यालय के शिक्षक उसी इमानदारी के साथ भविष्य के कर्णधार बच्चों को सीचने का कार्य करना चाहिए।
इस मौके उत्क्रमित मध्य विध्यालय ताल सेहान, राजकिय मध्य विद्यालय बखरीदौआ व महुआ के मध्य विद्यालय स्कूली छात्र छात्राओं 78 बैग व 38 सोलर लैम्प वितरण किया गया।जो सभी चयनित छात्र छात्रा शामिल थे। इस अवसर पर चेहराकलां अंचलाधिकारी, बी0 ई0 ओ0 ,कृष्णदेव महतो, चेहराकलां व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व मुखिया इन्द्र भूषण साह, पंचायत समिति सदस्य राजन पासवान, पुलिस प्रशासन के अलावा विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: संजीव कुमार, चेहराकलां- वैशाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *