बरेली। शहर के बिशप कॉनरॉड स्कूल कैंट मे एक शिक्षिका ने अभिभावक पर स्कूल मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने थाना कैंट में अभिभावक के खिलाफ तहरीर भी दी है। रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति के सदस्य भी शिक्षिका के समर्थन मे स्कूल पहुंच गए। आपको बता दें कि सोमवार को बिशप कॉनरॉड स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि कक्षा चार का एक छात्र काफी शोर-शराबा कर रहा था। बार-बार समझाने पर भी छात्र मान नही रहा था। इस पर उन्होंने छात्र को फटकार कर चुप करा दिया। उस समय स्कूल की हेड टीचर को भी इस बारे मे सूचना दे दी गई। साथ ही अभिभावक को भी इस विषय में बता दिया गया। आरोप है कि मंगलवार की सुबह छात्र के माता-पिता स्कूल मे घुस आए और उन्होंने टीचर के साथ जमकर मारपीट की। स्कूल कैंपस मेही मारपीट की घटना होने से सभी दंग रह गए। किसी तरह से अभिभावक को रोककर उन्हें शांत कराया। स्कूल प्रशासन ने समझौते का प्रयास भी किया मगर शिक्षिका ने थाना कैंट मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव