बरेली। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन करके पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान के नेतृत्व में समाजवादी लोहिया वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के द्वारा दिया गया बयान सन 1947 मे मिली आजादी भीख में मिली थी जो देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान था। लोहिया वाहिनी ने गुरुवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा है कि कंगना रनौत के दिये गए बयान पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान ने कहा कि 1947 मे देश के वीर सपूत नेता सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्ला खां व सैकड़ों हजारों वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया था। कंगना पर कार्यवाही नही होती है तो हम सभी समाजवादी लोहिया वाहिनी की टीम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर फहीम हैदर, एजाज अहमद, सय्यद फरहान अली, आकाश यादव, बृजेश आजाद, अंकित आर्य, रश्मि, जहीर मखदूम, जाबेद, मलिक गद्दी, इमरान अंसारी, विनोद दिवाकर, जाहिद शेरी, तौफीक नवाज, देवेश गंगवार, शरद यादव, रहीश अंसारी, मो.आसिफ, प्रवीण पाठक, रामवीर दिवाकर समेत तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव