बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलेक्ट्रिनिक बसों का जिन रूटों पर चलाया जा रहा है। यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार रूट का संचालन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि रिठौरा तक जाने वाली बस को नवाबगंज तक तथा फतेहगंज पश्चिमी तक जाने वाली बस को शाही तक चलाया जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि इलेक्ट्रॉनिक बस जिन रूटों पर संचालन किया जा रहा है या संचालन किया जाना है। उन सभी रूटों के मार्ग पर जहां बस स्टॉप रखा गया है। वहां पर बस स्टॉप बोर्ड लगाया जाए। गुरुवार को मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार मे बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे निर्देश दिए कि लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के सार्वजनिक परिवहन में निशुल्क यात्रा के लिए शासन के निर्देशानुसार ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटना में घायल एवं मृतक के आश्रितों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत विधिक प्रावधानों के दृष्टिगत तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही की जाए। बैठक में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त बरेली सुनील कुमार, आरएम रोडवेज आरके त्रिपाठी, आरटीओ दिनेश कुमार, एसपी ट्राफिक राम मोहन सिंह, नगर आयुक्त शाहजहांपुर संतोष कुमार, कम्पनी सचिव दिलीप कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव