बरेली। रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए अब यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। स्क्रीनिंग में फेल होने वालों को यात्रा से वंचित भी किया जा सकता है। एआरएम चीनी प्रसाद का कहना है कि अभी तक यात्रियों को बगैर स्क्रीनिंग के बस में यात्रा करने की अनुमति प्रदान की जाती थी लेकिन अब 15 जून से रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद बस में यात्रा कर सकेंगे। कारण यही है कि कोरोना के संक्रमित लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है उन्होंने बताया कि मुख्यालय द्वारा रोडवेज के परिचालकों को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध कराकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह बस में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करके ही बस में यात्रियों को बैठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो स्क्रीनिंग में अस्वस्थ पाए जाएंगे। उनकी सूचना तत्काल विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी जाएगी। रोडवेज अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताएंगे। जिससे उन्हें चेकअप के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा। जांच के बाद यदि उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन करा दिया जाएगा। इससे बसों में यात्रा करने वाले कोरोना संक्रमित लोगों पर लगाम लगेगी और संक्रमण फैलने पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में साढे चार सौ थर्मल स्कैनर प्राप्त हो गए हैं।।
बरेली से कपिल यादव