अब राहत सामग्री पर ही भरोसा: सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे है बाढ़ पीड़ित

*सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे है बाढ़ पीड़ित ।।

*वार्डसदस्य गौदामी देवी और वार्डसचिव छबीला कुमार यादव ने प्रशासन से लगाई गुहार

मझौलिया /बिहार- मझौलिया प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र तो बाढ़ से कराह रहा है ही अब दक्षिणी क्षेत्र भी कराहने लगा है । बखारिया पंचायत में बाढ़ ने कहर मचाना शुरू कर दिया है । धान और गन्ना के फसल दुब चुकी है । तो दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी तबाही मचा दिया है । वार्डसदस्य गौदामी देवी और सचिव छबीला कुमार यादव ने बताया कि थवाईया टोला कैलाशपुर में लगभग 60 घरों में तथा बेलाशपुर टोला में लगभग 40 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है । जिससे पीड़ित परिवार ऊची जगह पर शरण लेने को मजबूर है । वही कुछ परिवार तो प्राथिमिक विद्यालय कैलाशपुर में शरण लिए हुए है । उन्होंने बताया कि अभी तक सूचना देने के बावजूद भी कोइ भी अधिकारी और मुखिया उनका हाल जानने तक नही आया । उनके खेतो की फसल धान और गन्ना दुब चुके है । घर मे रखा अनाज भी समाप्ति की ओर है । तथा लॉक डाउन के वजह से मेहनत मजदूरी भी ठप है । बस अब राहत सामग्री के भरोसे गुजरा हो सकेगा ।वार्डसदस्य और सचिव के साथ साथ इस्लाम अंसारी,लल्लू पटेल, प्रमोद पटेल , नथुनी पासवान ,फुलेना पासवान आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब सूखा राशन तिरपाल , सलाई , मोमबत्ती आदि उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है । तथा फसल क्षति मुआवजा घर मे घुसे बाढ़ का मुआवजा देने की मांग की है । गौरतलब हो कि पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी व समाजसेवी संतोष पासवान द्वारा बाढ़ पीड़ितों की समस्या के निराकरण के लिये प्रशासन को सूचित किया गया है । तथा बाढ़ पीड़ितों की सूची बनवाने में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है ।संतोष पासवान ने बताया कि जानता का सेवा करना ईश्वर के सेवा के बराबर होता है ।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *