बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास के पास हाइकोर्ट और आबकारी विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विरुद्ध बीयर्स बार खोलने पर आमजनता ने जिला प्रशासन को सौंपा विरोधस्वरूप ज्ञापन , इस पर आठ अक्टूबर को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने जिला आबकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी चौहटन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से इस सम्बन्ध में मागी ज्यादा जानकारी।
– बाड़मेर से राजूचारण