अब तक नही खोली गयी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट, छात्र परेशान

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एडमिशन का लोड इतना ज्यादा बढ़ गया कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अभी तक प्राइवेट परीक्षा फार्म की साइट नही खोली है। शासन ने सोमवार से प्राइवेट परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी थी। लेकिन दूसरे दिन भी यूनिवर्सिटी ने फार्म भरने के लिए साइट नही खोली। बीते सप्ताह यूनिवर्सिटी ने शासन के निर्देश के बाद प्राइवेट परीक्षा फार्म भरने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे। लेकिन दूसरे दिन भी यूनिवर्सिटी की साइट बंद ही रही। जानकारों की मानें तो ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी रेगुलर एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। बरेली समेत आसपास के नौ जिलों में सैकड़ों कॉलेजों की ओर से सीट लॉक कराने की प्रक्रिया चल रही है। जिस कारण यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लोड बढ़ गया है। सीट लॉक कराने का मंगलवार को अंतिम मौका है। कॉलेज वाले मंगलवार की रात 12 बजे तक सीट लॉक करा सकते हैं। इसके बाद रेगुलर एडमिशन का मौका नहीं मिलेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि रेगुलर फार्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्राइवेट परीक्षा फार्म शुरू हो पाएंगे। बता दें कि इस साल शासन ने अचानक से प्राइवेट परीक्षा फार्म पर रोक लगाने के फैसले का असर लाखों छात्र-छात्राओं पर पड़ा था। जिसके बाद तमाम कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की ओर से प्राइवेट परीक्षा फार्म की अनुमति के लिए गुहार लगाई गई। ये प्राइवेट परीक्षा फार्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से बीस दिन का मौका दिया गया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं को लेट फीस के साथ फार्म भरना होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *