शाजापुर. इन दिनों शहर के गरीबी रेखा के नीचे राशनकार्डधारी और असंगठित मजदूर पंजीकृत लोग शासन द्वारा बिजली बिल में रियायत की स्कीम के आवेदनों को जमा करने व दस्तावेजों को तैयार करने में लगे हुए हैं। (संबल) योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के मासिक बिलों को सरल करने के लिए सरल बिजली बिल स्कीम शुरू की है। इसमें इन परिवार वालों को प्रतिमाह घरेलू बिजली का उपयोग करने पर 200 रुपए बिल जमा करना होगा। इन उपभोक्ताओं के साथ ही बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम शुरू की है। इन्हीं दोनों योजना का लाभ लेने के लिए बिजली कंपनी कार्यालय बेरछा रोड पर प्रतिदिन लोगों की भीड़ जमा हो रही है।
गौरव व्यास शाजापुर